एसएससी एग्जाम परीक्षा में की बड़ी घोटालेबाजी, 35 लोग हुए अरेस्ट; साढ़े 4 लाख कैश हुआ बरामद

 पूर्णिया के सेंटर पर एसएससी एमटीएस की पेपर के दौरान हुई बड़ी घोटालेबाजी पुलिस के द्वारा किया गया बड़ा खुलासा। 35 लोगो को किया गिरफ्तार जिसमें से परीक्षा सेंटर के कुछ कर्मचारी के साथ–साथ कुछ फर्जी स्टूडेंट और कुछ टीचर भी पकड़े गए हैं। 

एसएससी परीक्षा में हुई बड़ी घोटालेबाजी बिहार के पूर्णिया ने खोली सारी पोल। इस सारे मामले में अंतर्जिला गिरोह के 35 लोगो को हिरासत में लिया हैं। आरोपियों से लगभग 4.50 लाख रुपए कैश के साथ–साथ और सामान भी बरामद किया गया हैं।पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया सब खुलासा। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपियों में 7 कर्मचारी और 12 नकली परीक्षार्थी पकड़े गए। बाकी कुछ वैसे परीक्षार्थी हैं, जो कि ओर लोगो की जगह परीक्षा दे रहे थे। इस सारे मामले में केंद्रीय चयन आयोग की उड़नदस्तर टीम की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई हैं। उस टीम के ऊपर भी जांच अभी चल रहे हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल, 4.50 लाख कैश तीन लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो बाइक, एक वाईफाई, दो कारें, एक डीवीआर, एक मॉनिटर, एक सीपीयू, 22 एटीएम कार्ड, एक यूपीएस, 12 ब्लॉक चेक, 40 ई- प्रवेश पत्र, 52 आधार कार्ड, सात मूल कागजात बरामद हुए हैं।

यहां पढ़े किया था, पूरा मामला 

शहर के सदर थाना इलाके के हांसदा रोड स्थित पूर्णिया डिजिटल एग्जामिनेशन सेंटर पर एसएससी एमटीएस की एग्जाम परीक्षा आयोजिक कराई गई थी। इस एमटीएस की एग्जाम में बहुत ही बड़ा घोटाला किया गया, जिसका पता पुलिस को किसी का द्वारा कुछ सूचना मिले तब पुलिस ने वह पर जाकर छापे मारी कि तो वहां कई लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसे में 12 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। छानबीन करने पर बराबर की बिल्डिंग में भी 12 परीक्षार्थी तथा 2 अन्य लोग मिले। परीक्षा नियंत्रण लैब में अंदर और बाहर के छात्रों से फर्जी बायोमैट्रिक हाजिरी बनाने के लिए फर्जी केबल का उपयोग किया गया था। इस बिल्डिंग में मूल परीक्षार्थी की एसएससी कॉपी भरवाई गई।

साढ़े 10 लाख में डील हुई थी डील 

 पुलिस जांच से पता चला कि प्रत्येक छात्र से 10.50 लाख रुपये की पेशकश की गई थी। सिंडिकेट में शेखपुरा, कटिहार, पटना, वैशाली, नालंदा के माफिया हैं। पटना तथा कटिहार जिले के माफिया इसमें मुख्य भूमिका निभाते हैं। इस रैकेट में कटिहार जिले का रौशन प्रमुख है। उसे खोजा जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.