किया आप जानते हैं कि onePlus 13 को बताया जा रहा है सबसे शानदार फोन जिसका रियल कैमरा 50 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल, 6000 mAH की बैटरी और snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और इसके कुछ फीचर्स के बारे में जो की आप आगे पढ़ सकते हैं।
OnePlus ने अपना फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 13 चीन में लॉन्च कर दिया है. जो दमदार फीचर के साथ आता है. ब्रांड ने इसमें लेटेस्ट qualcomm snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है. इसमें डिस्प्ले आपको कर्व्ड मिलती है.
OnePlus 13 price
वनप्लस 13 चीन में 4 वैरिएंट में आएगा। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से शुरू। यह व्हाइट,ऑब्सीडियन और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। आइए चीनी वैरिएंट की कीमत पर एक नज़र डालते हैं।
• 12 जीबी+256 जीबी वैरिएंट - CNY 4,499(लगभग 53.100 रुपये)।
• 12 जीबी+512 जीबी मॉडल - CNY 4,899(लगभग 57900 रुपये)।
• 16 जीबी+512 जीबी संस्करण - CNY 5,299(लगभग 62,600 रुपये)।
• 24 जीबी+1 टीबी वैरिएंट - CNY 5,999(लगभग 70,900 रुपये)।
(अगर या फोन आप का बजट से भर है. तो आप इस फोन को भी देख सकते है सस्ता भी है और बढ़िया भी CMF )
इस फोन की सबसे खास बात इसका प्रोसेसर होने वाला है, जिसके लिए कंपनी क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon ৪ Elite का इस्तेमाल किया है. यह चिपसेट 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है.
इसके अलावा फोन Android 15 पर बेस्ड लेटेस्ट ColorOS 15 के साथ आ सकता है. फोन में 2K रेजॉल्यूशन वाला X2 8TLTPO AMOLED क्वॉड-कर्ई डिस्प्ले दी जाने की उम्मीद की जा रही है. फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 100W की वायर्ड और 50W की मैग्नेटिक वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने की बात कही जा रही हैं.
इन सभी के अलावा फोन के पिछले हिस्से पर 50MP कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. हालांकि, फोन के बारे में पूरी और पक्की जानकारी तो 16 नवंबर को ही मिल पाएगी.
और इसकी india में लॉन्चिंग date दिसंबर के स्टार्टिंग में बताई जा रही हैं।