नए साल की शुरूवात कैसे करें

 Newstime: नए साल की शुरुआत कैसे करें, यह सवाल ज्यादा तर सभी लोगो के मन में रहता है, कैसे कपड़े पहने, कहा जाए और नए साल वाले दिन ऐसा क्या करे जिससे आपका पूरा साल अच्छा जाए।

सुबह उठकर 

सबसे पहले सुबह उठकर अपने माता पिता के चरण छूने है, उसके बाद आप को नहाकर कम से कम 30 मिनट योगा करना है और फिर आप को हस्टपुस्ट भोजन करना है, फिर आप ने अपने पूरे दिन में और भी कुछ काम करने है जिससे आप का दिन अच्छा जाए।



कपड़े कौनसे रंग के पहने 

अगर कपड़ों की बात करी जाय तो आप को black कपड़ों को अवॉइड करना है क्योंकि आप जितने black आउटफिट पहनोगे उतनी ही आप की लाइफ में प्रॉब्लम्स भी बढ़ती जाती है, आप ने अक्षर देखा होगा कि जो व्यक्ति black कपड़े ज्यादा पहनते है उनका कुछ काम जल्दी से नहीं बनता क्योंकि इसके पीछे भी एक बहुत बड़ा रीजन है, अगर बात करे पहनने की तो आप को ज्यादा से ज्यादा white कपड़े पहनने है क्योंकि जितने आप white आउटफिट वेयर करोगे उतनी ही आप की लाइफ में पॉजिटिविटी आएगी और इस चीज को खुद नोटिस करोगे की आप के सारे काम ऑटोमैटिक पूरे होने लग जाएंगे। 

मंदिर जाए और यह बात भोले बाबा से जरूर कहे

आप को मंदिर जरूर जाना है और थोड़ी देर मंदिर में बैठकर भगवान से प्रार्थना भी करनी है कि भगवान पिछला साल मेरा जैसा भी गया चला गया अब आने वाला साल मेरे लिए खूब सारी खुशिया लाए और आप मेरे साथ हमेशा रहना मुझसे कुछ गलत काम मत होने देना और अपनी किरपा हमेशा मुझपर और मेरे परिवार पर बनाए रखना जय शिव शंभु कैलाश पति।

दिन में किसी भी समय यह काम जरूर करें 

आप को अपना नए साल का दिन अच्छा बनाने के लिए पूरे दिन में किसी भी समय गऊ माता को चारा खिलाना है, डोगी को दूध, बिस्किट, रोटी या ब्रेड आदि कुछ भी खिला सकते है और अगर आप चाहते हो कि आप दिल से कुछ अच्छा करना चाहते हो और आप के पास 1000-2000 ₹ है, तो आप कुछ कपड़े, सोल या जर्सी जिसी गरीब को जरूर दे या उसे कुछ भोजन करा दे फिर देखना आप का पूरा साल कितना अच्छा जाएगा और आप जिस काम की मनोकामना करोगे वो कसे पूरी होगी।

और बाहर पार्टी करने या दारू पीने के चक्कर में ना पढ़े क्योंकि इससे आपका समय और पैसे दोनों ही बर्बाद होंगे और जो बाते आप को मैने बताई है, अगर आप इसका अमल करते हो तो आप कुछ दिन बाद आकर खुद मुझे  thank you बोलोगे अगर आप का पार्टी करने का ज्यादा ही मन करे तो आप अपने परिवार वालों के साथ ही अपने घर में भजन कीर्तन कर सकते हो जिससे आप को बहुत ही आनंद मिलेगा।

इस साल आप मेरे कहने से यह करके देखना अगर आप की जिंदगी ना बदल जाए तो कहना इस चीज में इतनी पावर है, कि जो आप को चाहिए वो आप को अवश्य मिलेगा बस आप एक बार इसे करके देखो।

प्रश्न  ) किया आप इसे ट्राय करोगे।

उत्तर ) a) Yes                         b) NO 

Comment में जरूर बताना मुझे 

जय श्री राम 🚩 

जय बाबा भोलेनाथ 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.